शिकोहाबाद: प्रेमी की शादी रुकवाने पहुंची महिला को सड़क पर डाल कर पीटा

-प्रेमिका के हंगामा के बाद शादी समारोह में मची अफरा तफरी, रिपोर्ट दर्ज
शिकोहाबाद। प्रेमी की शादी की जानकारी होने पर प्रेमिका 80 किलो मीटर दूर चल कर शिकोहाबाद आ गई। उसने गैस्ट हाउस के बाहर जाकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही प्रेमी के भाई और उसके साथियों ने महिला को जमीन पर डाल कर जमकर पीटा। जिससे उसके चोटें भी आईं। शादी समारोह में महिला द्वारा हंगामा काटने पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला और उसके प्रेमी के भाई को लेकर थाने आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गाली गलौज और मारपीट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आगरा के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का शिकोहाबाद में रहने वाले युवक से नजदीकी बढ़ गई। दोनों काफी समय तक एक दूसरे के साथ रहे। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई। पीड़िता का आरोप है कि उसका प्रेमी फोन पर उससे बातें करता था। जब उसने शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। इसी बीच प्रेमी के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी लड़की से तय कर दी। सोमवार को उसकी शादी होनी थी। एटा रोड स्थित एक गैस्ट हाउस में कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान युवती अपने साथ अन्य महिलाओं को लेकर गैस्ट हाउस पर पहुंच गईं और हंगामा करने लगी।
जानकारी होने पर दूल्हा के भाई और अन्य रिश्तेदार आ गए और उन्होंने महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब महिला नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने महिला को जमीन पर डाल कर लात घूसों से बेरहमी से पीटा। हंगामा होने पर महिला के साथ आईं महिला भाग गईं। जबकि सूचना पर पहुंची थाना पुलिस महिला और दूल्हा के भाई सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने आई। यहां पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।