शिकोहाबाद: एमए इतिहास की छात्रा प्रियंका बनी चैंपियन

-बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव खेलकूद समारोह का समापन

शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्या के संरक्षण व खेल-कूद प्रभारी के संयोजन में वार्षिक दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु ने रिबन काटकर किया।

इसके बाद महाविद्याल स्टाफ ने मंचासीन अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। मशाल जलाकर ओलम्पिक लैम्प प्रज्ज्वलन कर व खिलाडियों को शपथ दिलाकर उद्घाटन की घोषणा की गई। इस सुअवसर पर प्रभारी डॉ ममता भारद्वाज, खेल प्रशिक्षक बगिता व समिति सदस्यों डॉ नीलम, पल्लवी पाण्डेय, डॉ पिंकी, जहान सिंह, के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गईं।

जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, गोला फेंक, कबड्डी व रस्साकशी शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर एमए इतिहास की छात्रा कु प्रियंका यादव ने चैम्पियन ट्राफी प्राप्त की । 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका यादव रहीं। द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर क्रमशः रियांशी व मोनिका ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूनम ने जगह बनायी, द्वितीय व तृतीय स्थान पर हिना यादव व पूनम रहीं। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रियंका यादव ने बाजी मारी, द्वितीय व तृतीय स्थान पर पूनम व हिना यादव ने जगह बनायी।

ऊंची कूद में पूनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका यादव व रौनक पाठक ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में हिना यादव प्रथम, प्रियंका यादव द्वितीय व मोनिका तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रियंका यादव, पूनम व हिना यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में प्रियंका यादव प्रथम स्थान पर, पूनम द्वितीय स्थान पर, हिना यादव तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका, द्वितीय स्थान पर आकांक्षा व तृतीय स्थान पर हिना रहीं।

कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ए विजेता रही। रस्साकशी प्रतियोगिता में टीम बी विजेता बनी। प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु, प्रो शशिप्रभा तोमर, प्रो सीमारानी जैन, दर्शना कुमारी व समस्त शिक्षक के द्वारा विजयी छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1395