शिकोहाबाद: खेलकूद से मनुष्य के जीवन में शक्ति का संचालन होता है-भदौरिया

-800 मीटर दौड़ में मोहन और सोनम ने मारी बाजी
शिकोहाबाद। जेएस विश्वविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय खेल कूद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने समारोह का फीता काट कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया का स्वागत डॉ सुकेश यादव, कुलाधिपति, डॉ पीएस यादव, प्रतिकुलाधिपति, डॉ शुभम यादव, डॉ शिखर यादव, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ बीपी अग्रवाल कुलपति एवं महानिदेशक डॉ गौरव यादव ने गुलदस्ता देकर किया।
इसके बाद मार्च पास्ट की मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। राष्ट्रगान गीत प्रस्तुति के बाद जयवीर सिंह डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाडियों को शपथ दिलायी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जलाकर एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सास्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि ने कहा खेल-कूद से मनुष्य के जीवन में शक्ति का संचालन होता है, जिससे जीवन में ताजगी एवं स्फूर्ति मिलती है।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव ने कहा कि समाज में खेलों का विशेष महत्व है, खेल लोगों को एकजुट करते है और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते है। प्रतिकुलाधिपति डॉ पीएस यादव ने कहा कि शैक्षिक दृष्टि से भी खेल महत्वपूर्ण है, वे विद्यार्थियों को पढ़ाई के तनाव से मुक्ति दिलाते है। महानिदेशक डॉ गौरव यादव ने कहा कि खेल जीवन के हर पहलू को प्रभावित करते है, वे हमें स्वस्थ, खुश और सफल बनाने ने मदद करते है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में खेलों को शामिल करना चाहिए और उनके महत्व को समझना चाहिए।
खेल के प्रथम दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें 800 मीटर दौड में बालक वर्ग में प्रथम स्थान मोहन, द्वितीय स्थान अभय यादव एवं तृतीय स्थान शिवम कुमार ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सोनम राठौर, द्वितीय स्थान श्रेया सिंह एवं तृतीय स्थान उमा ने प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर खेल समिति के पदाधिकारी, डीन, सभी विभागों को विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही। संचालन डॉ बृज किशोर, अखिलेश मिश्रा और कामिनी भारद्वाज ने किया।