शिकोहाबाद: एसएसजे कॉन्सेप्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

-विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा
शिकोहाबाद। एसएसजे कान्सेप्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को सीए अजय जैन की अध्यक्ष्ता में पूर्ण उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी को मंत्र.मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीओ सदर चंचल त्यागी, विशिष्ट अतिथि सीए अजय जैन व शारदा बिजनेस क्लीनिक शारदा यूनिवर्सिटि आगरा के ऐसोसिएट डायरेक्टर व प्रदेश सूचना अधिकारी सीए संजीव सिंह ठाकुर,एसएस जे स्कूल के डायरेक्टर राजीव जैन,आलोक जैन, प्रो.सीमा जैन व पूर्णिमा जैन के द्वारा मां सरस्वती व श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से हुआ।
इसके बाद प्रो सीमा जैन ने अतिथियों का परिचय व स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । मनमोहक वेशभूषा में सुसज्जित बालिकाओं ने नृत्य के द्वारा मां सरस्वती व श्री गणेश की स्तुति की । अतिथियों के स्वागतार्थ स्वागत गीत व नृत्य की भावभीनी प्रस्तुति दी गयी। एलकेजी वयूकेजी के नन्हे मुन्हे बच्चों ने फ्यूजन सॉन्ग व डांस के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। क्लास फर्स्ट के बच्चों ने जल संरक्षण थीम पर आधारित नाटिका प्रस्तुत कर पर्यावरण व जलसंरक्षण का संदेश दिया। क्लास सेकेंण्ड के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड थीम पर डांस द्वारा सबको प्रभावित किया।
क्लास थर्ड के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वृक्ष बचाओए थीम पर आधारित नृत्य नाटिका बहुत प्रभावशाली रही। साहित्यकार मुंशी प्रेमचन्द्र की कहानी ईदगाह के मंचन ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। क्लास फोर्थ के बच्चों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा नृत्य को देखकर सभी नृत्य करने लगे। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत.प्रोत नाटक वीर जवान जीत के जज्बे को बरकार रखने की भावना प्रसारित करने वाला नाटक प्रस्तुत किया।
सीओ चंचल त्यागी ने बच्चों को सुंदर भविष्य बनाने में सहयोग व सतर्कता की आवश्यकता पर बल देते हुए संदेश दिया कि बच्चों पर अपनी इच्छाएं न थोपकर उनकी रुचि व योग्यता के अनुरुप आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें तथा मोबाइल से बचाकर स्वयं अपना भरपूर समय देकर उनकी जिज्ञासा को शान्त करें व उनका उचित मार्ग दर्शन करें।
इस अवसर पर बीडीएम कालेज की उपप्राचार्या डॉ शशि प्रभा तोमर, राजनीति विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा रानी, सुप्रीम कोर्ट के लिस्टेड लॉयर गोविन्द, योग प्रशिक्षक पीएस राणा, अरविन्द यादव व अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अन्त में डायरेक्टर व प्रिंसीपल श्री आलोक जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।