शिकोहाबाद: एसएसपी ने छात्राओं को दिए आत्मरक्षा के टिप्स

शिकोहाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन जागृति के तहत बुधवार को मैनपुरी रोड स्थित सेंट जेबी ग्लोबल एकेडमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए। इसके साथ ही महिला सुरक्षा संबंधी हैल्पलाइन नंबरों को भी बताया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत मैनपुरी रोड स्थित सेंट जेबी ग्लोबल एकेडमी में आयोजित मिशन जागृति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरक्ष दीक्षित ने छात्र एवं छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंन महिला हैल्प लाइन 1090, 1076, 102, 108 व अन्य हैल्पलाइनों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा संबंधी हैल लाइनों का सहारा लेकर छात्राएं अपनी बात को बता सकती हैं। उनकी गोपनीयता रखी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति उनसे छेड़छाड़ करता है अथवा उनको ढाल बना कर कोई मुकदमा दर्ज कराता है तो वह उसका विरोध करें। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।