शिकोहाबाद: विक्रम पहलान अदमपुर ने जीती झंडे की कुश्ती

शिकोहाबाद। मक्खनपुर क्षेत्र के गांव अदमपुर निवासी पहलवान विक्रम यादव ने जम्मू कश्मीर के पहलवान को हरा कर झंडे की कुश्ती जीती।

ग्राम पंचायत वलीपुर में 150 वर्षों से दंगल का आयोजन हो रहा है। इसमें शनिवार को दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें छोटी बड़ी 32 कुश्तियां आयोजित की गईं। दंगल का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव के द्वारा किया गया। जिसमें 32 कुश्तियों का आयोजन हुआ। यह दंगल बलीपुर की मेला कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया।

जिसमें सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद जिले के पदाधिकारियों और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। झंडे की कुश्ती अदमपुर मक्खनपुर के पहलवान विक्रम यादव और जम्मू कश्मीर के पहलवान के बीच हुई। जिसमें विक्रम यादव ने जम्मू कश्मीर के पहलवान को हराकर जीती।

इस अवसर पर सैनिक समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव, संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस यादव, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष विशेष कुमार यादव, उपाध्यक्ष दलबीर सिंह यादव, प्रमुख महासचिव प्रयाग चंद्र यादव, मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार, दलबीर सिंह, ईश्वर चंद्र वर्मा, रमेश चंद्र, अनवर सिंह, ज्ञानी राम, जय कुमार यादव, योगेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1395