शिकोहाबाद: टेलेंट हंट इंटर हाउस गीत प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

शिकोहाबाद। आगरा रोड स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में इंटर हाउस गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप और जूनियर ग्रुप के बीच कराई गई। दोनों ग्रुप में प्रत्येक हाउस के चार-चार छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। छात्रों के इस कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के शुरू में बच्चों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा और कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अदा कर रही डॉ रेनू यादव और आशा यादव को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति की थीम शन 90 के दशक के गीत था। ज्ञात हो कि विद्यालय के सभी बच्चे गेम चेंजर रेड हाउस, गो गेटर्स एलो हाउस, ट्रेल ब्लेजर ग्रीन हाउस, और वेब राइडर्स ब्लू हाउस इन चार हाउस में विभाजित हैं। जूनियर ग्रुप में गेम चेंजर हाउस को प्रथम तथा गो गेटर्स हाउस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि सीनियर ग्रुप में गो गेटर्स हाउस को प्रथम तथा वेव राइडर्स हाउस को द्वितीय पुरस्कार मिला। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि गीत का गायन पूर्णतः आपके स्वर और गीत गाने के प्रति लगन पर निर्भर करता है। जिस ग्रुप के बच्चे एक.दूसरे के साथ जितना अधिक कोआर्डिनेशन रखेंगे वह ग्रुप उतना ही अधिक शानदार प्रस्तुति देगा। अंत में सभी बच्चों को उनकी अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 346