फिरोजाबाद: संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से तथा पर्यावरण निदेशालय उत्तर प्रदेश जिला योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जन-जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पर्यावरण जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रो. जी.सी. यादव ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण प्रदूषण को कम करके किया जा सकता है। इसलिये विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों को विभिन्न तरीकों से कम किया जाता है। उद्योगों के चारों तरफ, घनी बस्तियों, सडकों के किनारे, खाली बंजर भूमि, खेतों की मेड एवं सार्वजनिक स्थानों पर वृक्ष लगायें।
डॉ. हेमलता यादव एवं डॉ. रश्मि जिन्दल ने कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है। इसे सहेजकर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रकृति के द्वारा प्रदत्त पर्यावरण के विरुद्ध कार्य करने की वजह से पर्यावरण को नुकसान हुआ है। इसलिए हमें एकजुट होकर पर्यावरण के सुधार के लिए प्रयास करने चाहिए।
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने सभी छात्र-छात्राओं से पौधारोपण करने के साथ-साथ उन पौधों को संरक्षित व देख रेख करने की भी अपील की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ अरुण कुमार यादव, डॉ प्रदीप जैन, डॉ संजय सिंह, राहुल कुमार, डॉ कुबेर सिंह, डॉ केके सिंह आदि उपस्थित रहे।