फिरोजाबाद: एनीमिया के प्रति किशोरियों को किया गया जागरूक

-किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर की हुई जांच, पोष्टिक किट का हुआ वितरण
फिरोजाबाद। नगर की मलिन बस्तियों में निवासरत श्रमिक परिवारों की एनीमिया ग्रस्त किशोरियों के लिए प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया पेश दिशा के द्वारा शुरू की गई पहल के तहत किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच कराकर उनमें से एनीमिक किशोरियों को पोषाहार किट वितरित की।
कार्यक्रम में सरोजिनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि असंतुलित एवं खराब आहार संबंधी की आदतें, जागरूकता की कमी, गरीबी और अशिक्षा, अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता का अभाव, मजदूरी में शारीरिक श्रम आदि के कारण किशोरी एनीमिक हो रही है। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति समुदाय में जागरूकता पैदाकर संस्था सराहनीय कार्य कर रही है।
संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रभा आर्य ने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में 2000 किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर को जांचा की गई है। जिनमें से 1039 किशोरियों का हीमोग्लोबिन स्तर ठीक पाया गया, शेष 961 किशोरियां एनीमिया ग्रस्त पाई गई जिन्हें संस्था द्वारा निःशुल्क पोषण किट वितरित की गई। पोषण किट में किशमिश मेवा, देसी चना, मूंगफली के दाने, सोयाबीन के दाने, साबुत मूंग, भुने हुए चने, गुड़ एवं ओट्स सभी एक-एक किलो शामिल है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए संस्था द्वारा समय-समय पर पोषण संबंधी मासिक बैठकें, वर्कशॉप, मां-बेटी सम्मेलन और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विविध प्रकार के पौष्टिक आहार के महत्व पर जोर दिया जा रहा है।