फिरोजाबाद: लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल, आरोपी पर दर्ज हैं 18 मुकदमे

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के विरुद्ध 18 मुकदमे पंजीकृत हैं।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया की 27 जनवरी 2025 को सुधांशु शर्मा पुत्र संतोष कुमार शर्मा निवासी तिलक नगर थाना उत्तर के पिता के हाथ से कुछ बदमाश एक थैला छीन कर भाग गए थे। जिस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मंगलवार रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरे थाना उत्तर क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। तभी एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आते हुए नजर आए।
जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने के इरादे से अपनी बाइक को घूमकर भागने का प्रयास किया। तभी उनकी बाइक फिसल गई और वह गिर गए। पुलिस को अपनी ओर आता देख उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से अनुराग गुप्ता उर्फ अन्नू पुत्र वेद प्रकाश गुप्ता निवासी पत्थर वाले मंदिर के पास स्टेशन रोड थाना शिकोहाबाद के पैर में गोली लग गई।
जबकि उसके दो साथी जय प्रताप उर्फ सिमू पुत्र विजय सिंह निवासी कपावली थाना नारखी और आदेश पुत्र गजेंद्र निवासी टुंडली थाना टूंडला अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और छिनैती के 1500 रुपये बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी ने बताया आरोपी के विरुद्ध फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे, उप निरीक्षक सुनील कुमार, गौरव वर्मा, मिथिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, निलेश कुमार, सतीश शर्मा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।