शिकोहाबाद: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, एम्स के डॉक्टर सहित तीन घायल

-नसीरपुर क्षेत्र के माइल स्टोन 49.200 पर आगे जा रहे ट्रक में घुसी
शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार को आगरा से ताजमहल देखने के बाद प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को जा रही उड़ीसा के श्रद्धालुओं से भरी कार तेज रफ्तार से आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेजा। हादसे में घायल एक एम्स में तैनात डॉक्टर भी शामिल हैं।
उडीसा के राहुल कला विधि मित्र पुर निवासी भवानी प्रसाद पांडा चला रहे थे। उसमें उनकी गर्भवती पत्नी इशिता प्रियदर्शनी मिश्रा 26, मां प्रिमिला पांडा 52 और पडोसी अवनी कुमार 50 सवार थे। वह सभी 14 फरवरी को उडीसा से पहले बनारस गये। यहां काशी विश्वनाथ के दर्शन किये। इसके बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का आर्शीवाद लिया। इसके बाद वह वृंदावन आए और बांके बिहारी के दर्शन किये। बृहस्पतिवार को आगरा में ताज महल देखा और इसके बाद वह प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले। जब वह आगरा से कुंभ के लिए जा रहे थे। तभी नसीरपुर क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 49.200 पर उनकी कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गये।
हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से तीनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हादसे में घायल चालक राहुल पांडा, उनकी पत्नी डॉ.इशिता प्रियदर्शनी मिश्रा और मां प्रमिला पांडा को गंभीर चोट आई है। इस बारे में इंस्पेक्टर नसीरपुर राजीव राघव का कहना है कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। उनकी क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।