फिरोजाबाद: करंट लगने से दो युवकों की मौत
-बालू से भरी ट्रॉली खाली करने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन के संपर्क में आने से हुआ हादसा
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के अरांव रोड पर बुधवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। बालू से भरी ट्रॉली खाली करने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन के संपर्क में आने से ट्रॉली में करंट दौड़ गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र की है। कबीरपुर गांव के पास एक बालू से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को दो लोग खाली कर रहे थे। खाली करते समय 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से ट्रॉली टकरा गई, जिससे करंट की चपेट में आकर दो लोग सांत प्रताप पुत्र गौरी शंकर निवासी गांव कबीरपुर थाना सिरसागंज और गौरव निवासी बैदपुरा इटावा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर वैभव कुमार सिंह का कहना है कि करंट लगने से दो युवकों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जांच में पता चला है कि बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाली करते समय यह दुर्घटना घटित हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।