फिरोजाबाद: आदिशक्ति के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की हुई आराधना

फिरोजाबाद। नगर में नवरात्रि महोत्सव में देवी पांडालों एवं घरों में आदिशक्ति के सप्तम् स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। देवी मंदिरों में भक्तों ने दर्शन कर पूजा की। नवरात्र के सातवें दिन नेजा चढाने वालों की कतार लगी हुई थी।
सुहागनगरी देवीमय हो गई है। शुक्रवार को प्रातः काल से ही मां कालरात्रि की पूजा शुरू हो गई। घर-घर में अग्यारी कर मां कालरात्रि की पूजा करके देवी मंदिर में जल अर्पित किया। राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर, मां बैष्णों देवी धाम में भक्तों की भीड़ ने दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया। मंगला दर्शन के समय भीड़ ने मां के दर्शन किए।
शहर के विभिन्न मंदिरों में आदिशक्ति के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की विधि विधान पूजा अर्चना कर हवन किया गया। शहर से चार किलोमीटर स्थित चनौरा गांव प्राचीन चंदौरी देवी माता का मंदिर के मंदिर में मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। चंदोरी देवी पर चुनरी मां की श्रृंगार सामग्री पूड़ी हलुआ बताशा का भोग लगा माता रानी के दरबार पहुंचते हैं।