डाॅ भीमराव आंबेडकर ने हमें संविधान के रूप में विश्व की सर्वोत्तम कृति दी है-सीडीओ

-सुहागनगरी में मनाया गया डॉ भीमराव आंबेडकर का 68 वाॅ परिनिर्माण दिवस

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में डॉ भीमराव आंबेडकर का 68 वाॅ परिनिर्माण दिवस मनाया गया। इस अवसर उनके अनुयायियों ने रसूलपुर स्थित आंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर नमन कर श्रद्वांजलि अर्पित की। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके अलावा समाजसेवियों ने भी बाबा साहब के परिनिर्माण दिवस पर याद कर नमन किया।

विकास भवन सभागार में राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा डॉ बाबा साहब आंबेडकर के 68 वे पर निर्माण दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि आज हमें बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। डॉ आंबेडकर ने हमें संविधान के रूप में विश्व की सर्वोत्तम कृति दी है, जिससे हमारे देश का शासन और प्रशासन संचालित हो रहा है। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियां को दूर कर समता मूल समाज की स्थापना की। गोष्ठी में प्रेमचंद राम जिला विकास अधिकारी, सुभाष चंद्र त्रिपाठी परियोजना, राजमती जिला विकास अधिकारी, एमपी सिंह अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने कहा कि वह एक राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक, समाजशास्त्री, इतिहासकार, अर्थशास्त्री, नारी उद्धार के मसीहा थे। हमें उनके सपनों के भारत का निर्माण करना होगा।

राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने सामाजिक एकता की अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। विचार गोष्ठी में जगदीश राम पंचायत राज अधिकारी, मिथिलेश कुमार जिला प्रोविजन अधिकारी, सतीश कुमार एआर कोऑपरेटिव, धनबाद सिंह, सूर्यकुमार मिश्रा, नेत्रपाल सिंह, कासिम अली, जगबीर सिंह, रमेश चंद्र शाक्य, सत्येंद्र कुमार, दिनेश कुमार, रजनीश कुमार, दीपक, नरेंद्र मौर्य, मुलायम सिंह, उजमा सिद्दीकी आदि रहे।

वहीं आंबेडकर जयंती अध्यक्ष रवि आनंद के नेतृत्व में उनके अनुयायियों ने आंबेडकर पार्क रसूलपुर स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। संगोष्ठी में मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सुमन, भूप सिंह निगम, वीरेंद्र कुमार, सूरज किरण सच्चिदानंद, नरेंद्र पाल सिंह, लालू, लोकेश पीपल, भागीरथ सिंह, लवलेश बौद्ध, गुलाब सिंह, निगम वाल्मीकि, शिवम, भीम प्रताप सिंह, राखी सागर, विश्व मोहन चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामनी राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष ठा उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, अजय गुप्ता, डाॅ दक्ष प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1059

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!