फिरोजाबाद: निगम ने जागरूकता रैली निकालकर लोगो से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की अपील



फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना किये जाने को लेकर शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ऋषि राज के आदेशों के अनुपालन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिरोपित प्रतिबंध का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने को लेकर एक जन जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली का शुभारंभ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन संदीप भार्गव ने हरी झण्डी दिखाकर किया। जागरूकतास रैली सुभाष तिराहे से प्रारम्भ हुई, जो कि बस स्टैण्ड, विवेकानन्द चैराहा, छिंगामल का बाग, मौ गंज, सदर बाजार, बजरिया होते हुये गांधी पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। गांधी पार्क में रैली समापन के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर हरिओम वर्मा ने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें।

स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर अनुपम शर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने हेतु अपील करते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर प्रकाश डाला। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का जमीन या जल में इकट्ठा होना प्लास्टिक प्रदूषण कहलाता है, जिससे वन्य जन्तुओं, या मानव जीवन पर बुरा प्रभाव पडता है। प्लास्टिक के स्ट्रा की जगह पेपर स्ट्रा। इसी तरह बांस से बनी ईयर बड्स स्टिक, बांस से बनी आइसक्रीम स्टिक, कागज और कपड़े से बने झंडे, परंपरागत मिट्टी के बर्तन आदि का इस्तेमाल सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह पर किया जा सकता है।

 

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter