टूंडला: किसानों के नाम व गाटा संख्या में विसंगति देखते हुए लगाएंगे विशाल कैम्प- एसडीएम

टूंडला। फार्मर रजिस्ट्री कृषि सम्मान निधि जैसी योजनाओं में कृषकों के नाम में आ रही विसंगति को देखते हुए तहसील टूंडला में 24 जनवरी दिन शुक्रवार को विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

एसडीएम टूंडला गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सभी लेखपाल, कानूनगो तथा अन्य अधिकारीगण तहसील सभागार में उपस्थित रहकर खातेदारों के नाम और उनके गाटा खाते में आ रही विसंगति को दूर करने के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके लिए सभी किसानों को यह आदेशित किया गया है कि वह एक प्रार्थना पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज लेकर तहसील में उपस्थित होंगे।

इन दस्तावेजों में बैनामा की कॉपी परिवार रजिस्टर की नकल, खातेदारों द्वारा सहमति, आधार पैन वोटर आईडी की कॉपी, दसवीं की मार्कशीट आदि दस्तावेज जैसा की आवश्यक है और उनको उपलब्ध कराने होंगे। उसके बाद इन सभी कृषकों का खाता दुरुस्त कर दिया जाएगा। यदि किसी किसान का अंश गलत है तो उस किसान को बैनामा की कॉपी या अपने से खातेदारों की सहमति शपथ पत्र के माध्यम से दाखिल करनी होगी। तभी उसके अंश में संशोधन किया जाएगा। इस संशोधन के उपरांत ऐसे सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ फार्मर रजिस्ट्री का लाभ जैसे लाभ प्राप्त होंगे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 196

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!