शिकोहाबाद: बाइक को कार ने मारी टक्कर, चालक सहित चार घायल

शिकोहाबाद। नगर के माधवगंज में मंगलवार दोपहर एक बाइक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार के पिछले पहिये में महिला किसी तरह फंस गयी। जिसे कार सवार काफी दूर तक खींच ले गया। वहीं हादसे में बाइक चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आगरा जनपद के विक्रमपुर बाह निवासी 25 वर्षीय सरजीत अपनी 30 वर्षीय भाभी सविता को टूंडला थाना क्षेत्र के जाफरगढ़ी से लेकर अपने घर आ रहा था। बाइक पर उसका 7 वर्षीय भतीजा प्रेम व 3 वर्षीय भतीजी कृतिका बैठे हुए थे। जब उसकी बाइक माधवगंज के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रही कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक सहित चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद बाइक पर बैठी महिला किसी तरह गाड़ी के पिछले पहिये में फस गयी। जिसे कार चालक 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस बारे में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है की कार को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं कार चालक कार को छोड़ कर भाग गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।