फिरोजाबाद: चार मई से होगी रामकथा की अमृत वर्षा



फिरोजाबाद। पहलगाम में हताहत हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु हवन यज्ञ एवं नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन वैदिक संस्कार जागरण मंच एवं संयुक्त परिवार द्वारा किया जायेगा।

वैदिक संस्कार जागरण मंच के अध्यक्ष मनोज सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हताहत हुए निर्दोष भारतीयों की आत्मा की शांति हेतु हवन यज्ञ एवं नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन 4 से 12 मई तक एलआईसी बिल्डिंग, रानीवाला कंपाउंड में किया जायेगा। रामकथा की भव्य कलश यात्रा चार मई प्रातः 8 बजे से संकटमोचन हनुमान मंदिर, एम.जी.कॉलेज से निकाली जायेगी। जो कि कथा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।

राधारानी सत्संग समिति के संस्थापक सरस कथा वाचक आचार्य रुद्रदत्त भारद्वाज के पावन सानिध्य में रामकथा का वाचन किया जायेगा। रामकथा के मुख्य यजमान शशि दौनेरिया एवं अशोक दौनेरिया रहेंगे। कथा के मध्य में मानस मर्मज्ञ विद्वान आचार्य संतोष शर्मा, गौभक्त विजय ओझा, गोपालदास महाराज, मलूक पीठ (वृंदावन), साहित्य भूषण डॉ. रामसनेही लाल शर्मा यायावर तथा श्याम स्नेही लाल शर्मा आदि का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही नगर कवि पूर्व सांसद डॉ. ओमपाल सिंह निड़र, यशपाल यश, कृष्ण कुमार कनक, प्रवीन पांडेय तथा विष्णु उपाध्याय आदि की कविताओं के माध्यम से भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। पूनम शर्मा पार्षद, अर्चना दुबे ने समस्त जनपदवासियों रामकथा में अपना सहयोग देने की अपील की है।

वार्ता में साहित्य भूषण डॉ. रामसनेही लाल शर्मा यायावर, संस्थापक सुधीर शर्मा, अध्यक्ष मनोज सिकरवार, उप निदेशक संजेश नारायण शर्मा, निदेशक पी.के. शर्मा, मनोज दौनेरिया, अशोक दौनेरिया, कृष्ण कुमार कनक, राजेश दुबे आदर्श कृष्णमोहन, आदित्य वशिष्ठ, आशीष सविता, मुकेश गोस्वामी, सुशील पैंगोरिया, अर्चना दुबे, निर्मला शर्मा, अंजना सिंह, खुशी दुबे, अंशु सिंह, शिवम् उपाध्याय, केशव दौनेरिया आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1466

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter