फिरोजाबाद: जायरीनो ने चादर पोशी कर मांगी अमन चैन की दुआएं

-तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन
फिरोजाबाद। हजरत शफीशाह का 54 वां तीन दिवसीय उर्स कुल शरीफ के साथ संपन्न हुआ। दूर दराज से आए जायरीनों ने चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी और देष में अमन चैन बनाए रखने की अपील की।
बसई मोहम्मदपुर स्थित दरगाह पर तीन दिवसीय उर्स का शुभारंभ सपा की जिला महासचिव मीना राजपूत ने फीता काटकर किया। कुरान खानी के साथ उर्स की शुरूआत हुई। दूसरे दिन कब्बाली का प्रोग्राम हुआ। जिसमें कब्बालों ने कब्बाली सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कब्बाल पार्टी इमरान साबरी ने नातिया कलाम बाबा की शान में पेश किया। इसके बाद गीत गजलों और अमीर खुसरो के कलामों से महफिल में समा बांध दिया।
कब्बालों ने कहा कि जो भी बाबा के दर पर आया खाली हाथ न गया, ऐसी पोषाक मेरे दिलदार ने पहनाही है, जर्रे जर्रे पर तेरी तस्वीर नजर आई है। मुत्तवल्ली सब्बीर मियां ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित की। रविवार को कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन हुआ। उर्स में महबूब नईम, वसीम, शहजाद, बबलू, नसीम बानो, कमाल सिद्धकी, गुलनार सिद्धकी, गोविन्द वर्मा, जितेन्द्र बघेल, अजय कुषवाह, योगेन्द्र भोला, संजय वर्मा, हरिओम वर्मा, अरविन्द कुमार जैन आदि का सहयोग रहा।