फिरोजाबाद: व्यापारियों ने अपर आयुक्त को सौंपा 14 सूत्रीय ज्ञापन

-फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर ने नगर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त अब्बास नकवी से मिला और व्यापारियो की समस्याओं को लेकर एक 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नगर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नगर के मुख्य बाजारों में जाम की स्थिति अत्यंत ही भयानक हो चुकी है। जिससे बाजारों में घंटो के हिसाब से जाम लगा रहता है। जाम के कारण राहगीरों एवं बच्चों को निकलने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। महानगर अध्यक्ष ने जाम से निजात दिलाने के लिए निम्म सुझाव दिए है। जिसमें नगर निगम द्वारा चार पहिया वाहनों के लिए मल्टी लेवल पार्किग बनाएं जाने, ई-रिक्शा एवं टेंपो की रूट निर्धारित करने, प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार ठेलों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण कराने के अलावा बाजारों में सफाई की व्यवस्था रात्रि में कराने, सड़क, नाली व खरंजों को दुरूस्त कराने, बाजारों में स्ट्रीट लाइट को सही कराये जाने, बाजारों में वाटर कूलर की व्यवस्था करने, बरसात से पूर्व नालियों की सिल्ट साफ कराने, शहर के प्रमुख बाजारों पर कैमरे लगाने एवं कंट्रोल रूम बनाकर रिकॉर्डिंग कराएं जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में रामबाबू झा महानगर महामंत्री, रमाशंकर दादा, अर्जेश उपाध्याय, नरेश पंजाबी, अनिल गुप्ता अमीना, सुभाष यादव, आकृति सहयोगी, ताराचंद राठौर, मुफीद खान, राकेश बाबू शर्मा, भानू उपाध्याय, गौरव जैन, अनीश खान, राम गोपाल, सुनील कुमार जैन, अजय वर्मा, विवेक कौशल, अमरीश गुप्ता, बबीता शर्मा, रेणु कुशवाहा, शमबीर यादव, हर्षवर्धन, आकाश सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।