शिकोहाबाद: सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 500 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

शिकोहाबाद। जसलई रोड स्थित द एशियन स्कूल में शनिवार को कक्षा 7 व 8 के छात्र-छात्राओं का क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इसमें विद्यालय के 500 छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूवर्क प्रतिभाग किया।
क्विज मास्टर के रूप में विद्यालय के शिक्षक राजेश यादव ने क्विज प्रतियोगिता को कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शदान के निर्देशन में कराया। जिसमें कक्षा 8 ब्रह्मपुत्र के ऋषभ, मानव, उत्कर्ष और नवनीत इस क्विज प्रतियोगिता के विजेता घोषित किए गए।
अंत में विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि इस तरीके की प्रतियोगिता से बच्चों में मनोबल बढ़ता है और बच्चे उत्साहित होते हैं। अंत में विद्यालय की शिक्षिका आरुषि यादव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर रूबी, संगीता, शिवम, प्रियांशी, अमित, रोहित, राहुल और ऋषभ आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।