टूंडला: मृतक बसपा नेता के परिजनों ने दिया धरना



-फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से हैं नाराज

टूंडला। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा की 26 अप्रैल को गोली मारकर व चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग गए थे। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर परिवारीजन रात्रि के समय धरने पर बैठ गए। पुलिस के समझाने पर परिजनों ने धरना समाप्त किया।

थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में 26 अप्रैल की सुबह सवा नौ बजे गोलियों की आवाज सुन वहां दुकान खोलकर बैठे दुकानदार दहशत में आ गए। घर से चंद कदम की दूरी पर गांव मोहम्मदाबाद निवासी 50 वर्षीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह का रक्त रंजित शव सड़क पर पड़ा था। पास ही उनकी पल्सर बाइक पड़ी थी। कुछ लोगों ने गोली मारने के बाद उनके गले पर चाकुओं से वार कर हत्या कर दी थी।

मृतक के पुत्र प्रिंस की तहरीर पर रितिक, शिवम, मुकुल, अंकित निवासीगण गांव मोहम्मदाबाद, लाल बहादुर निवासी गांव सहपऊ जनपद हाथरस व दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी, जबकि दो आरोपी शिवम और लाल बहादुर निवासी सहपऊ अभी भी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी न होने पर मृतक के परिजन रविवार रात 11 बजे सड़क पर धरने पर बैठ गए।

इसकी जानकारी होते ही सीओ टूंडला विनीत कुमार सिकरवार, इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ ने दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन दिया। उसके बाद धरने को समाप्त किया गया। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर वह हाईवे पर बैठकर धरना देंगे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1477

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter