फिरोजाबाद: कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे भाजपा के मंत्री



-विरोध में कांग्रेसियों ने की नारेबाजी, बर्खास्त करने की मांग

फिरोजाबाद। मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह के द्वारा देश की सैनिक अधिकारी आपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। हालांकि बाद में इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी, लेकिन कांग्रेस इस पर भी चुप बैठने वाली नहीं है। गुरुवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा है। जिसमें कांग्रेसियों ने उन्हें बर्खास्त किए जाने के साथ ही उनके घर पर बुल्डोजर चलवाए जाने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई। एक ऐसी महिला अधिकारी जिसने आपरेशन सिंदूर को न केवल सफल बनाया, बल्कि पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए।

ऐसी महिला अधिकारी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर भाजपा के मंत्री ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। कांग्रेस एक महिला अधिकारी के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाकर रहेगी। मंत्री द्वारा बोले गए कथन माफ करने योग्य नहीं हैं। ऐसे व्यक्ति पर देश द्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार शर्मा, नुरुल हुदा राइन गाँधी, धर्म सिंह यादव, अजय यादव, अमन द्विवेदी, गुलाम जिलानी, शैलेन्द्र शुक्ला, जीतेन्द्र तिवारी, उमर फारूक, अरबाज खान, हाजी नसीर अहमद, राजेश शर्मा राज, वकार खालिद, मुजीब अंसारी, पंकज यादव, वैभव चतुर्वेदी, राजवीर यादव, प्रदीप शर्मा, मुकेश गौर आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1495

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter