टूंडला: बंबा पर पुलिया बनाने हेतु किसानों ने लगाई शासन व प्रशासन से गुहार



टूंडला। बंबा पर पुलिया बनवाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रेमपुर के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया न होने के कारण अनावश्यक ही कई किलोमीटर घूमकर आने जाने को विवश होना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत टीकरी से आवागमन के लिए ग्रामीणों ने पुलिया बनवाए जाने की मांग करते हुए हंगामा किया। दोपहर दो बजे ग्रामीण प्रेमपुर के समीप एकत्रित हुए। जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अभी तक टीकरी और आसपास के ग्रामीण बंबा में से होकर आवागमन करते थे, लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा बंबा में पानी छोड़ दिया गया है, जिससे आवागमन बंद हो गया है। ग्रामीणों को 5 किलोमीटर घूमकर आना जाना पड़ रहा है।

नियामतपुर से प्रेमपुर के लिए आने वाले चकरोड पर पुलिया बन जाए, तो समस्या का समाधान हो जाएगा। लाइनपार क्षेत्र में कई स्कूल भी हैं। जहां क्षेत्र के बच्चे प्रतिदिन पढ़ने जाते हैं। उन्हें भी आवागमन में परेशानी हो रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में रामवीर सिंह पौनियां, शैलेंद्र कुमार, जगदीश कुमार, भूप सिंह शर्मा, ओमवीर सिंह, शीशपाल सिंह, सत्यम सिंह, रुतवीर सिंह, करतार सिंह, कुमर पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, भूरी सिंह, राजन सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share your love
ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter