फिरोजाबाद: लाखों के बकाए पर 45 कनेक्शनों काटा, 12 लोग बिजली चोरी करते पकड़े



फिरोजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बकाएदारों, बिजली की चेारी करने वालों के खिलाफ टीम ने अभियान चलाया। जिसमें लाखों के बकाए पर कनेक्शनों को काट दिया गया। साथ ही 12 लोगो को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। सभी लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

अधिशासी अभियंता सिरसागंज अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओं संजय कुमार सिंह के नेतृव में विद्युत सबस्टेशन गुरूकुल के गांव सराय अकबरपुर में टीम ने घर-घर दस्तक देकर कनेक्शनों को चेक किया। गांव के 45 उपभोक्ताओं पर करीब 45 लाख के बकाए पर उनके कनेक्शनों को काट दिया गया। वहीं गांव में 12 उपभोक्ताओं बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए। सभी की बीडियोग्राफी कर संबंधित विद्युत थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। टीम में जेई राहुल कुमार सिंह, संविदाकर्मी अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1548