फिरोजाबाद: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी-एडीएम

फिरोजाबाद। जनपद में 13 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से कार्य करने के निर्देश दिए है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम वि.रा. विशु राजा ने कहा कि 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में जिन अधिकारियों सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया। वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगें। इस परीक्षा में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग किया जा रहा है। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हर सेंटर पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एक क्लॉक रूम की व्यवस्था की गई है, जिससे बाहर से आने वाले अभ्यर्थी अपने सामानों को यहां सुरक्षित रख सके। हर सेंटर पर महिला परीक्षार्थियों को चेक करने हेतु इनक्लोजर रूम का निर्माण किया जाएगा।
मेडिकल टीम एवं एम्ब्युलेंस की टीम तैनात रहेगी। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे को लगाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। जनपद में कुल 13 केंद्र बनाए गए है, जिसमें फिरोजाबाद मुख्यालय में 9, शिकोहाबाद में 3 और सिरसागंज में एक सेंटर बनाया है। कुल 5447 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। 13 परीक्षा केंद्रों में डीएवी इंटर कॉलेज, दाऊदयाल बालिका इंटर कॉलेज, दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, एमजी बालिका इंटर कॉलेज, एसआरके पीजी कॉलेज, सीएल जैन कॉलेज, शिकोहाबाद में बीडीएम बालिका कॉलेज, एके कॉलेज सिरसागंज में एमडी जैन इंटर कॉलेज हैं। बैठक में लोक आयोग से आए समन्वयक राकेश पटेल ने कहा कि मोबाइल फोन का प्रयोग केवल कंट्रोल रूम तक सीमित रहेगा।