फिरोजाबाद: अखिल भारतीय पद्मावती पुरवाल पंचायत सभा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत महासभा का शपथ ग्रहण समारोह फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। जिसमे नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह में देश के दूर-दराज नगरों से भी अनेकों लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ समारोह की अध्यक्षता कर रहे महासभा के अध्यक्ष मुकेश जैन के साथ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा ध्वज गायन महिला जैन मिलन अपराजिता शाखा की वीरांगनाओ द्वारा गाया गया। मंगलाचरण श्रेष्ठि जैन ने किया तथा स्वागत नृत्य बार्बी जैन एवं कृषिका जैन ने प्रस्तुत किया। महासभा के वर्तमान मुख्य सलाहकार पुष्पेंद्र जैन आगरा ने अखिल भारतीय पद्मावती पुरवाल दिगम्बर जैन पंचायत महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, महामंत्री सुशील कुमार जैन, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार जैन एवं प्रचार प्रसार मंत्री राजीव जैन केसरी, लेखा परिक्षक विजय कुमार जैन एटा तथा कार्यकारिणी के सदस्य सर्वेश कुमार जैन, पाण्डेय जयंत जैन टूंडला, मनोज कुमार जैन अलीगढ, आलोक जैन दिल्ली, सीएस आकाश जैन आगरा, सी ए अंशुल जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
महासभा के वरिष्ठ सदस्य आनंद प्रकाश जैन आगरा ने श्री दिगम्बर पद्मावती पुरवाल पंचायत फिरोजाबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार जैन, महामंत्री प्रदीप जैन पीपी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार जैन रेमजा, संयोजक संजय जैन पीआरओ, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार जैन, संजय जैन बंटी, मंत्री मयंक जैन माइक्रोटेक, आदेश जैन, शैलेन्द्र जैन, ऑडिटर डॉ राजीव जैन, मुकेश चंद्र जैन रेमजा, मीडिया प्रभारी आदीश जैन, स्वागताध्यक्ष डेविड जैन, स्वागत मंत्री सुनील जैन, व अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। महामंत्री सुशील कुमार जैन ने महासभा की आगामी कार्य योजनाओं, तथा मंत्री राजीव जैन केसरी ने अहिंसा पत्रिका प्रकाशन की विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने सभागार में उपस्थित अग्नितुकों से सुझाव भी मांगे और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज जैन प्रबंध निदेशक जिनवाणी चैंनल, मुख्य चुनाव अधिकारी सतीश चंद्र जैन फरीदाबाद, चुनाव अधिकारी अवनि कुमार जैन आगरा, सुरेंद्र कुमार जैन एटा आदि मौजूद रहे।