फिरोजाबाद: बैटरी शोरूम से चोरी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा

-पैर में गोली लगने से घायल, 4650 रुपये और अवैध तमंचा बरामद
फिरोजाबाद। बैटरी शोरूम से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी अतुल कुमार को पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 28 फरवरी 2025 की है। सत्यपाल सिंह के बैटरी शोरूम से अज्ञात चोरों ने नकदी चुराई थी। मामले में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने दो पुलिस टीमों का गठन किया। जांच में तीन आरोपियों की पहचान अतुल कुमार, कान्हा और विकाश श्रीवास्तव के रूप में हुई। 13 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि अतुल कुमार श्री गिर्राज जी धाम नगला पान सहाय में छिपा है। पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध दिखा। रोकने पर वह भागने लगा और बाइक फिसल गई।
आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। आरोपी से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक और चोरी के 4,650 रुपये बरामद हुए हैं। थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय के अनुसार आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।