फिरोजाबाद: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
-पत्नी को उतारकर रिश्तेदारी में जा रहे थे, तीन बेटियों का पिता था मृतक
फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वह बाइक से किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक तीन बेटियों का पिता था।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी 45 वर्षीय राजन सिंह पुत्र रामभरोसी मेहनत मजदूरी करते थे। परिजनों ने बताया कि वह अकेले पेट्रोल भराने के लिए गये थे। उसके बाद पत्नी को बाइक से कहीं ले गए और पत्नी को छोड़कर किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के बाहर बिजलीघर के समीप पहुंचे। तभी तेज रफ्तार आए किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन बेटियों का पिता था। इंस्पेक्टर खैरगढ़ का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।