फिरोजाबाद: भाजपा की बैठक में मंडल गठन की कार्य योजना पर हुआ मंथन

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला फिरोजाबाद द्वारा भाजपा मण्डल इकाई गठन के क्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रवासी अवधेश रावत के निर्देशन में मण्डल अध्यक्षगण व मण्डल महामंत्रीगण की बैठक भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रवासी अवधेश रावत ने कहा कि मण्डल गठन में सभी वर्गों व जाति गत समीकरण पर विशेष महत्व दिया जाएगा। मण्डल गठन में सक्रिय सदस्यों का समावेश होना चाहिए। जल्द ही नवीन मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। इस मौके पर संगठन को शीघ्र मण्डल स्तर एवं शक्ति केन्द्र स्तर पर कंप्लीट करने के बाद मजबूती के साथ लगकर बूथ स्तर पर संगठन को बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने मण्डल गठन व कार्यकारिणी, शक्तिकेंद्र संयोजक को बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान हनुमन्त सिंह बघेल, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, राजेश चैहान, राघवेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन, सुरेंद्र सावन झा, शैलेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, विष्णु चैहान, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, महीपाल निषाद, मण्डल अध्यक्ष देशदीपक चैहान, यशपाल यादव, धर्मेन्द्र सिंह, अतुल शुक्ला, पूरन सिंह, राजवीर सिंह, मंजेश शर्मा आदि।