फिरोजाबाद: निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

-महापौर ने नेता प्रतिपक्ष शारिक सलीम को सदन कार्रवाई से किया निलंबित
-समर्थन में सपा पार्षदों ने बैठक से किया बाॅक आउट

फिरोजाबाद। मंगलवार को नगर निगम बोर्ड बैठक काफी हंगामेदार रही। सदन संचालन को महापौर की सलाह के विपरीत नेता प्रतिपक्ष के बोलते ही हंगामा शुरू हो गया। महापौर ने नेता प्रतिपक्ष शारिक सलीम को सदन की कार्रवाई से निलंबित कर दिया। इसके विरोध में अन्य सपा समर्थित पार्षद भी हंगामा व नारेबाजी करते हुए सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए। देर शाम तक चली बैठक के दरम्यान निर्माण, स्वास्थ्य, स्वच्छता विभाग के अधिकारी पार्षदों के रडार पर रहे।

मंगलवार को निगम बोर्ड की बैठक जीवाराम हॉल में आयोजित हुई। वंदे मातरम के साथ शुरू हुई बोर्ड बैठक की शुरूआत में महापौर ने सभी पार्षदों को बोलने का पूरा मौका दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शुरूआत में महिला पार्षद इसके बाद क्रमानुसार अन्य को बोलने का मौका मिलेगा। इसी दरम्यान नेता प्रतिपक्ष शारिक सलीम ने किसी मुद्दे पर बोलना शुरू कर कर दिए। यही से बात बिगड़ गई। महापौर एवं नेता प्रतिपक्ष शारिक सलीम और मनोज शंखवार के बीच वाक् युद्व शुरू हो गया। इसी बीच सत्ता और विपक्षी खेमा के पार्षदों में भी बहस शुरू हो गई।

महापौर ने नेता प्रतिपक्ष शारिक सलीम को सदन कार्रवाई से निलंबित कर दिया। विरोध स्वरूप सपा समर्थित अन्य पार्षद सुभाष यादव, मनोज शंखवार, अभिनेंद्र यादव, वाहिद आदि सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल आए। सपा समर्थित पार्षदों के बर्हिगमन के बाद देर शाम तक सदन की कार्रवाई चलती रही। इस दौरान विकास संबंधी निर्माण, साफ, सफाई और पेयजल व्यवस्था को लेकर निगम के अधिकारी सत्ता और विपक्षी खेमा के पार्षदों के रडार पर रहे। पार्षदों के तीखे सवालों के मद्देनजर महापौर एवं नगर आयुक्त को लापरवाही व गैर जिम्मेदारी से काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों पर सख्ती का आश्वासन देना पड़ा।

वहीं सपा पार्षद मनोज शंखवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विरोध पक्ष के पार्षदों के प्रस्तावों को बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं किया गया है। नई आवादी क्षेत्र में रहने वाले नारकीय जीवन जी रहे है। सड़के, नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। पानी के लिए जनता समर सेबिल लगवाकर अपनी प्यास बुझा रही हैं। विकास कार्य केवल भाजपा के पार्षदों के क्षेत्रों के हो रहे है। दोनो पक्षो की ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे। बैठक में महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ऋषि राज, डिप्टी मेयर विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

सात अरब से ज्यादा का बजट पास-

निगम बोर्ड बैठक के दौरान कुल सात अरब, 87 करोड़, 54लाख, 92000 रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। इसमें में 5.65 करोड़ की धनराशि व्यय मद में रखी गई है। जबकि धनराशि 2.21 अरब की धनराशि अवशेष मद में दर्शाई गई है।

-पार्षद के महापौर पर अंगुली उठाकर बात से बिगड़ा माहौल

सपा पार्षद शारिक सलीम व मनोज शंखवार के द्वारा महापौर कामिनी राठौर से बहस करने व अंगुली उठाकर बात करने पर ही मामला बिगड़ गया था।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1321