फिरोजाबाद: शादी के तीन साल बाद ही दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या

-विवाहिता का शव फंदे पर लटकाकर ससुरालीजन फरार, तलाश में जुटी पुलिस
फिरोजाबाद। शादी के तीन साल बाद ही दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। कमरे का ताला लगाकर फरार हो गए। चार दिन बाद विवाहिता का शव कमरे से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव सिंगपुर निवासी कल्लू ने अपनी बेटी 32 वर्षीय परेवा उर्फ मुरार की शादी तीन साल पहले थाना नारखी क्षेत्र के गांव सखावतपुर निवासी इरफान के साथ की थी। मायका पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी को परेशान करने लगे थे। उसके एक छह माह की बेटी भी है। चार दिन पहले ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर शव को बाहर के कमरे में फंदे से लटका दिया और फरार हो गए। मायका पक्ष के लोग चार दिन से उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।
घर में बाहर से ताला लटका हुआ था, इसलिए मायका पक्ष को बेटी की हत्या की जानकारी नहीं हो सकी। शव से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को कुछ शक हुआ। उन्होंने मायका पक्ष और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस और मायका पक्ष के लोग जब ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो परेवा का शव कमरे में लटका हुआ था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ नारखी थाने में तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि दहेज हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।