फिरोजाबाद: एनएसएस की छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय शिविर ककरऊ गांव मे आयोजित किया गया। एनएसएस की छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी अनिल बाबू शुक्ला के नेतृत्व में रैली निकालकर ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
एनएसएस की छात्राओं ने गांव वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करें, घर के आसपास साफ-सफाई रखें, अधिक से अधिक वृक्ष लगाए, कूड़े को जलाया नहीं इससे पर्यावरण दूषित होता है। इसके साथ ही वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण है, वृक्ष लगाओ प्रदूषण भगाओ प्रेरक नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान विजय शर्मा, स्वीटी गुप्ता, अंजली शर्मा, सुनील प्रताप, मनोज आदि मौजूद रहे।