फिरोजाबाद: लकड़ी कटान रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला

-वन दरोगा और केटल गार्ड गंभीर रूप से घायल, अन्य भी चोटिल
-हमलावर सरकारी दो रायफल और दो मोबाइल लूट कर ले गए
फिरोजाबाद। लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफियाओं ने हमला बोल दिया। इस दौरान कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से टीम पर हमला बोला गया। जिसमें वन दरोगा और केटल गार्ड के गंभीर चोटें आई हैं, जबकि हमलावर सरकारी दो रायफल और दो मोबाइल लूट कर भाग गए। घायलों का अस्पताल में मेडिकल कराया है।
वन क्षेत्राधिकारी श्यामू सिंह को मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि हरिहा-समुहा के जंगलों में कुछ लोग वन विभाग की लकड़ी का कटान कर रहे हैं। इस पर वन दरोगा प्रताप सिंह, वन रक्षक विजय कुमार, केटल गार्ड जगवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने लकड़ी काट रहे लोगों का विरोध किया, तो उन्होंने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।
ग्रामीणों ने लाठी, डंडा लेकर टीम पर हमला किया, जिसमें वन दरोगा प्रताप सिंह, केटल गार्ड जगवीर सिंह सहित अन्य लोग भी घायल हो गये। इसमें वन दरोगा और केटल गार्ड के गंभीर चोटें आई हैं। हमले के दौरान ग्रामीण सरकारी दो रायफल और दो मोबाइल भी लूट कर भाग गये। घटना की जानकारी होते ही वन क्षेत्राधिकारी श्यामू सिंह नसीरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ग्रामीण भाग चुके थे।
वन क्षेत्राधिकारी श्यामू सिंह ने बताया कि उनकी टीम पर लकड़ी माफियाओं ने जिनकी संख्या लगभग 150 बताई गई है। जिसमें महिला-पुरुष शामिल हैं ने एक राय होकर हमला बोल दिया है। जिसमें उनके वन दरोगा प्रताप सिंह और केटल गार्ड जगवीर सिंह के गंभीर चोटें आई है, शेष अन्य टीम के सदस्यों को भी हल्की चोटें हैं। अभी घायलों को लेकर अस्पताल आए हैं। घटना की तहरीर थाना नसीरपुर में दी जायेगी।