फिरोजाबाद: सुहागनगरी में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव

-बड़े हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज के स्वर्ण श्रृंगार के दर्शनों के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हनुमान जी महाराज जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। सुबह से लेकर शाम हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
शनिवार को हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में बड़े हनुमान मंदिर में रामभक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः मंदिर महंत पं. जगजीवनराम मिश्र इंदु गुरू जी ने हनुमान जी महाराज का दुग्ध, दही, शक्कर, घी, गंगाजल से अभिषेक किया। उसके उपरांत चोला एवं स्वर्ण आभूषणों से श्रंृगार कर भक्तों के दर्शन के लिए पट खोले गये। पूरा मंदिर प्रांगण जयश्रीराम के जयकारों से गुजायमान होने लगा। मंदिर प्रांगण रंग-बिरंगे फूलों एवं विद्युल झालरों से सजाया गया। जो कि अलग ही छटा बिखेर रहा था। सुबह से लेकर शाम हनुमान भक्तों का मंदिर प्रांगण में तांता लगा रहा।
वहीं यमुना किनारे स्थित टीला वाले हनुमान मंदिर पर हनुमान जी महाराज का भव्य फूल बंगला एवं 56 भोग का प्रसाद लगाया गया। वहीं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका हनुमान भक्तों ने पुण्यलाभ लिया।
इसके अलावा स्टेशन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, कृष्णा पाड़ा स्थित केसरी नंदन महाराज मंदिर, छोटे हनुमान मंदिर, पसीना वाले हनुमान मंदिर, गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर, होटल तुलसी पैलेस में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देर शाम आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।