फिरोजाबाद: सिद्ध पीपल वाले महादेव मंदिर में हुआ हवन-पूजन

फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पतंजलि महिला आयोग समिति द्वारा लेबर कॉलोनी स्थित सिद्ध पीपल वाले महादेव मंदिर पर हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन महंत रमेश आनंद गिरि महाराज के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में भारतीय वीरांगनाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हर क्षेत्र में भारतीय महिलाओं भागीदारी बढ़ रही है। जिस वजह से भारतीय महिलाएं अपने लक्ष्य तक पहुंच रही हैं। ऐसी महिलाओं से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में सरिता राजपूत, ज्योति गुप्ता, सरिता गुप्ता, प्रतीक्षा शर्मा, सरोज दक्ष, मधुरिमा वशिष्ठ, पूजा जादौन, नीलम, मंजू भारद्वाज, कमलेश गुप्ता, सावित्री शर्मा, मीरा गुप्ता, ओमलता दिवाकर, पायल मित्तल, महिमा गुप्ता, सुनीता भारद्वाज, वंदना आदि मौजूद रहे।