फिरोजाबाद: सुहागनगरी में धूमधाम से निकली लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा

-पालकी यात्रा का मार्ग में जगह-जगह हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। नववर्ष के अवसर पर कान्हा सेवा समिति द्वारा लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चैराहा, डाकखाना चैराहा, कोटला रोड, अग्रसेन चैक रामलीला चैराहा होते हुए कैला देवी मंदिर के समीप जगन्नाथ मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं लड्डू गोपाल की आरती उतारकर किया गया। पालकी यात्रा में भक्तगण लड्डू गोपाल के भजनों पर झूमते व नृत्य कर चल रहे थे। पालकी यात्रा में लड्डू गोपाल एवं बाबा खाटू श्याम की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

पालकी यात्रा में समिति के प्रकाश गर्ग, विकास गर्ग, फारूल अग्रवाल, अंमित अग्रवाल, राकेश गर्ग, गौरव बघेल, अंशुल बघेल, बब्लू बर्फानी, मनोज शर्मा, रीना शर्मा, सोनी गर्ग, स्वाती गर्ग, परिधि, निहारिका अग्रवाल आदि भक्तगण मौजूद रहे।

 

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1045

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!