फिरोजाबाद: उत्तम तप करने से मिलता है मोक्ष का मार्ग-आदित्य सागर महाराज

फिरोजाबाद। नई बस्ती जैन मंदिर में जैनाचार्य आदित्यसागर महाराज द्वारा प्रतिदिन प्रवचनों के द्वारा श्रद्वालुओं को धर्मलाभ दिया जा रहा है। बुधवार को आचार्य श्री ने प्रवचनों में चारों अनुयोग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बोधि (ज्ञान) और समाधि की प्रेरणास्पद कथाएं जानने के लिए प्रथमानुयोग का वाचन करना चाहिए। इनके अनुशरण की कथाएँ चरणानुयोग में हैं। करणानुयोग में कर्म सिद्धांत की कथाएँ हैं और कर्म कर मोक्ष पाने का मार्ग द्रव्यानुयोग में हैं। बाहरी तत्वों से दूर होकर स्वयं में खोकर उत्तम तप करने से मोक्षमार्ग का द्वार खुलता है। धर्मसभा का संचालन राहुल जैन इसौली ने किया। धर्मसभा में सुकमाल जैन, पंकज जैन, डॉ. मुकेश जैन, पाण्डेय अमित जैन सोनू, दिलीप जैन, डॉ. अभिषेक जैन, अजय जैन बजाज, राज जैन इत्यादि उपस्थित रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1257