फिरोजाबाद: नगर निगम 154 घंटे लगातार चलायेगा सफाई अभियान

-नगर आयुक्त ने महासफाई अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फिरोजाबाद। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम द्वारा महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए 154 घंटे लगातार सफाई अभियान चलाया जायेगा।

मंगलवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने 154 घंटे महासफाई अभियान रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया। रैली सुभाष तिराहे से नगर निगम फिरोजाबाद परिसर, गांधी पार्क चैराहा, छिंगामल का बाग, सिटी प्लाजा, सेण्ट्रल चैराहा, जलेसर रोड, आर्यनगर, सर्विस रोड होते हुई सुभाष तिराहे पर आकर समाप्त हुई।

रैली में वंडर वर्ल्ड एकेडमी, डीएवी इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, दाऊदयाल इंटर कॉलेज, इस्लामिया इण्टर कॉलेज, एसआरके इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राऐं हाथों में स्वच्छता संबंधी पोस्टर एवं बैनर लेकर चल रहे थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति आकर्षक संदेश प्रसारित करते हुये नारे लगाये।

रैली में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, दिनेशपाल सिंह, प्रकाश सिंह, विपन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार सहित स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर हरिओम वर्मा, अनुपम शर्मा आदि मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1350