टूंडला। हलवाई की दुकान पर काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल स्थित बच्चू हलवाई की दुकान है जहां पर हलवाई की दुकान पर काम करने आए 22 वर्षीय आकाश पुत्र राम प्रकाश कुशवाह निवासी दीगनेर शमशाबाद जिला आगरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के सिर में चोट के निशान भी पाए गए हैं, परीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला फिरोजाबाद भेजा है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि देवठान पर युवक की शादी होनी थी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।