फिरोजाबाद: शिव-पार्वती विवाह की कथा सुन भक्तगण हुए प्रफुल्लित

फिरोजाबाद। श्री संकट मोचन हनुमान चरण सेवक समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जीआर प्लाजा में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य राधा शरण ने शिव-पार्वती विवाह की कथा का मनमोहक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि पार्वती ने भगवान शिव का पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की। भगवान शिव ने उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उनसें विवाह किया। इस दौरान नवीन दुबे, पिंकी चैहान, सोनू वर्मा, प्रशांत माहेश्वरी, राधिका अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, पूनम चैहान, गोपाल अग्रवाल, निशा मित्तल, अखिलेश मित्तल, गौरी शर्मा, गोपाल दास, साधना गोयल आदि मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1315