फिरोजाबाद। श्री संकट मोचन हनुमान चरण सेवक समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जीआर प्लाजा में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य राधा शरण ने शिव-पार्वती विवाह की कथा का मनमोहक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि पार्वती ने भगवान शिव का पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की। भगवान शिव ने उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उनसें विवाह किया। इस दौरान नवीन दुबे, पिंकी चैहान, सोनू वर्मा, प्रशांत माहेश्वरी, राधिका अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, पूनम चैहान, गोपाल अग्रवाल, निशा मित्तल, अखिलेश मित्तल, गौरी शर्मा, गोपाल दास, साधना गोयल आदि मौजूद रहे।