फिरोजाबाद। सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश करने के अवसर पर हिंदू सनातन धर्म के प्रसिद्ध त्योहार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने अपना घर वृद्वाश्रम में पहुंचकर मानसिक दिव्यांगों को खिचड़ी का भोज कराया।
संस्था की अध्यक्षा मधु गर्ग ने बताया कि आज अपना घर वृद्वाश्रम में अपना घर में रह रहे सभी दिव्यांगों को खिचड़ी भोज कराया गया। सचिव मोनिका रानीवाला, कोषाध्यक्ष रीना गर्ग, यूनिट डायरेक्टर सोम्या चैहान ने बताया की हमारी संस्था हमेशा इस तरह के सेवा कार्य करती है।
इस दौरान संस्था की अनु बंसल (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर), वर्तिका जैन (फेडरेशन ऑफिसर), कल्पना राजौरिया, मोनिका, प्रीति नीतू, गौरी बंसल, सीमा अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, गुंजन बंसल, रेखा यादव, कमलेश सचदेवा, राधिका, रितु, लक्ष्मी, निहारिका, प्राची अग्रवाल आदि मौजूद रही।