फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी चंद्रनगर महानगर के द्वारा वीर माता जीजाबाई की जयंती लेबर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महानगर अध्यक्ष मधुरिमा वशिष्ठ ने कहा कि जीजाबाई शिवाजी की माता थी। उनकी अच्छी परवरिश से शिवाजी के हदृय में देश और अपने धर्म, संस्कृति के प्रति लगाव था। शिवाजी को वीरता अपनी माता से सें विरासत में ही मिली थी। कार्यक्रम में किरण पांडे, उर्वशी, सावित्री शर्मा, पूजा, अनु, जयश्री, पूजा जादौन, अनिता, अनुराधा, बेबी, खुशबु, नंदिनी, अनु आदि मौजूद रही।