टूंडला। सामाजिक संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद पंवार को सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी को उनके अच्छे कार्य और कुशल व्यवहार को लेकर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया है। सम्मानित करने वालों में बीएस बेदी, बंगाली बाबू, पवन कक्कड़, रमेश पारश्वर प्रदेश,वीरेंद्र कुमार, सरदार प्रभुमीत सिंह जौंती, प्रवीन कुमार एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।