फिरोजाबाद: टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी पर फैजल इलेवन का कब्जा

-फाइनल मुकाबले में फैजल इलेवन ने बैठक इलेवन को पांच विकेट से दी शिकस्त

फिरोजाबाद। गांधी पार्क मैदान पर चल रहें टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फैजल इलेवन एवं बैठक इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें फैजल इलेवन की टीम ने बैठक इलेवन को पांच विकेट करारी शिकस्त देकर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

शनिवार को टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बैठक इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते का निर्णय लिया। बैठक इलेवन के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रनो का लक्ष्य रखा। जिसमे नितिन ने 41, शिवम ने 20 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया। फैजल इलेवन के गैदबाज मॉरिस, वकास अहमद ने दो-दो विकेट प्राप्त लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैसल इलेवन के बल्लेबाज मो. जीशान ने 36 रन, वकास अहमद ने 18 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

फैजल इलेवन ने फाइनल मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया और फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डा. नंदिनी यादव के द्वारा वकास अहमद को प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राजू मित्तल ने तहसील क्रिकेट क्लब के संकल्प यादव को प्रदान किया। बेस्ट बल्लेबाज की ट्रॉफी जितेंद्र बघेल द्वारा शिवम अग्रवाल को प्रदान की। बेस्ट गेंदबाज पुरस्कार आकाश गुप्ता ग्रीन पार्क होटल द्वारा ट्विंकल यादव को दिया गया।

टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी स्व. श्रीचरण शरण भटनागर एवं स्व. कैलाश चंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में फैजल इलेवन की टीम को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर उदय प्रताप सिंह, महानगर राकेश शंखवार, डीसी गुप्ता वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष, डा. नंदिनी यादव, किड्स कॉर्नर स्कूल डाॅ मयंक भटनागर के द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य पावन शर्मा, अतुल यादव, राहुल शर्मा, विकास पालीवाल, श्रीनिवास शर्मा, आकाश शर्मा, विजय शर्मा, ठाकुर सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2707