फिरोजाबाद: तीन वार्डो में दो करोड की धनराशि से होंगे निर्माण कार्य

-महापौर ने भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं पार्षदों संग रखी निर्माण कार्य की नींव

फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के संग तीन वार्डो में लगभग दो करोड़ की लागत के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

रविवार को नगर निगम क्षेत्र में महापौर कामिनी राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों एवं भाजपा नेताओं के संग एन कैप योजना के अंतर्गत वार्ड नं. 34 में लगभग 84 लाख 56 हजार रू. की धनराशि से महादेव नगर की पुलिया बंबा पटरी से ठार पूठा पुलिया तक आरसीसी नाली निर्माण, सीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य एवं पैरापिट ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड नं. 45 नगला विष्णु में 44 लाख 43 हजार रू. की धनराशि से आनंद बिहार में बबलू की फैक्ट्री से संजू केमिकल तक, प्रशांत उपाध्याय से भगवानदास एवं बबलू से कैलाश गोस्वामी होते हुए राकेश तक नाली मरम्मत एवं सीसी द्वारा सड़क सुधार कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।

इसी वार्ड में 55 लाख 55 हजार रू. की धनराशि से दतौजी खुर्द में कमलाबाई मंदिर से नशा मुक्ति केंद्र होते हुए रामलाल के मकान तक सीसी द्वारा सड़क सुधार, कलर्ड इंटरलॉकिंग द्वारा साइट पटरी एवं ट्रीगार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ किया।  वहीं वार्ड नं. 18 में लगभग 25 लाख 42 हजार रू. की धनराशि से मौहल्ला अमृत नगर में किशोरी लाल से सरमन तक एवं नेकराम से श्रीकिशन तक आरसीसी नाली तथा सीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2533