फिरोजाबाद: कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ कैला देवी मंदिर से निकाली गई। कलश यात्रा में ग्यारह सौ सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।

कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा कैला देवी मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि रामलीला चैराहा, कोटला चुंगी चैराहा होते हुए इंद्रा काॅलौनी स्थित कथा पंडाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में ग्यारह सौ सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। उनके पीछे रथ में विराजमान अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक उमाकांत शास्त्री चल रहे थे। वहीं बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि पर महिलाऐं नृत्य कर रही थी।

जिसमें मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह चैहान उर्फ पप्पू ठाकुर अपनी धर्मपत्नी के साथ श्रीमद भागवत कथा धारण कर चल रहे थे। कलश यात्रा में दिनेश दुबे, शुभम दुबे, नरेंद्र चैहान, प्रदीप शर्मा, गुड्डा पहलवान, पंडित अखिलेश शर्मा, भोला कटारा, रिंकू तोमर, दीपशिखा, मनीष भदौरिया, पूजा शर्मा, कल्पना शर्मा, हरिकांत उपाध्याय, डौली जैन, राजू पंडित, पूनम शर्मा, सुभाष, रेखा राठौर आदि मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1270