फिरोजाबाद: सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में नीलांश, इंटरमीडिएट में अंजली गुप्ता ने किया जिला टाॅप

फिरोजाबाद। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। हाईस्कूल में बेटों और इंटरमीडिएट में बेटियों ने परचम लहराया। हाईस्कूल में द एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र नीलांश 99 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में डीपीएस स्कूल की छात्रा अंजली गुप्ता 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टापर हैं। अच्छे नंबर मिलने पर अन्य मेधावी भी खुशी से उछल पड़े। स्कूल संचालक और अभिभावकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी जताई।

15 फरवरी से सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षा जिले में 15 केंद्रों पर शुरू हुई थी। दोनों परीक्षाओं में 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सोमवार सुबह 11.30 बजे सीबीएसई ने इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया। जानकारी होने पर स्कूल संचालक और छात्र-छात्राएं परिणाम देखने में जुट गए। डीपीएस स्कूल की छात्रा मोनिका और शिकोहाबाद के ज्ञान दीप स्कूल की छात्रा आयुष्का 98.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही। इसी स्कूल की छात्रा आरजूवीर 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। दोपहर 1.15 बजे हाईस्कूल का परिणाम जारी हुआ। जिसमें डीपीएस के छात्र जतिन शर्मा 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे।

वहीं ब्लूमिंग बड्स स्कूल के छात्र आयुष यादव और विराट कुशवाहा 98.1 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। द एशियन स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव, डीपीएस के प्रिंसीपल डा. गौरव, ज्ञानदीप स्कूल की डायरेक्टर रजनी यादव, यंग स्काॅलर्स एकेडमी के निदेाक डाॅ संजीव आहूजा, निदेशिका ईशा आहूजा, आईवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या नंदनी यादव, किड्स काॅर्नर स्कूल की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, एडीफाई बल्र्ड स्कूल की प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

-स्कूल बाइज इंटरमीडिएट व हाईस्कूल टाॅपर

आईवी इंटरनेशनल स्कूल के रौनक जैन ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके इंटरमीडिएट में एवं अब्दुल साजिद ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय टॉप किया। साथ ही इंटर में अनन्या अग्रवाल 92.8, आन्या यादव 92, खुशी गुर्जर 88, अब्दुल वाहिद 87.2, इशिका जैन 86.6, प्रिंसी यादव 85.4, मोहित कुमार 84.6, परी अग्रवाल 83.8 प्रतिशत अंक इंटरमीडिएट में प्राप्त किये है। वहीं हाईस्कूल में अब्दुल मजीद 87.8, साझी गर्ग 97, शौर्य गर्ग 96.6, मोनिस हुसैन एवं समीर प्रताप 94, सजल गर्ग 93, राइमा राज 92.8, शौर्यदित्य 92.2 तथा शुभंकर यादव ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

वहीं एडीफाई वर्ल्ड स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा आस्था गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नो जैन ने 89.4, अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा दीक्षा यादव ने 87.8 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में प्रथम स्थान दर्शिल बंसल 90.4, द्वितीय स्थान वंश राठी 90.2 तथा तृतीय स्थान सक्षम मित्तल 89.8 पर रहे।

संत परम दयाल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र आदर्श कुमार ने विज्ञान वर्ग में 93.8 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य वर्ग में रोहित कुमार ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसी के साथ हाईस्कूल में रोहित प्रताप सिंह ने 94.2, भूमि शर्मा ने 89.2, पृथ्वीराज चैहान ने 87.2, मानसी चैहान ने 85.8, आर्यन कुमार 83, आदित्य प्रताप सिंह 82.2, रिषभ द्विवेदी ने 81 प्रतिशक अंक प्राप्त किये है।

यंग स्काॅलर्स एकेडमी शिकोहाबाद के इंटरमीडिएट की छात्रा अलीशा प्रभात जैन ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्याालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ इरम बानों ने 93.4, अंशिका यादव 91.8, प्रगति जादौन 91.6, दिव्या अग्रवाल 91, नंदिनी गुप्ता 89, तनु राजपूत 88.6, मुस्कान यादव 87.6, पायल 87.4, प्रथम गुप्ता 87, अनुराग 87, तात्या सिंह 86.8 प्रणव दत्त ने 85.4 अंक प्राप्त किये है।

वहीं हाईस्कूल में दिव्या राठौर ने 87.6, शाश्वत शर्मा 95.4, अदिति सक्सैना 95, रूद्र प्रताप 94.8, अनुष्का यादव 93.2, वरूण प्रताप सिंह 92.8, हेमलता कुमार 92, रिया शाह 91.4, अदिति सिंह 91, ओजस्वी यादव 91, गौरी अग्रवाल 91, स्तुति यादव 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

वहीं जीएलएमडी इंटरनेशनल स्कूल कोटला के छात्र-छात्राओ ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें आयुषी कुलश्रेष्ठ ने 94.4, सिमरन सिंह 85.6, अनिकेत यादव 84.2, खुशी शर्मा 81, अनुज कुमार 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्याालय का नाम रोशन किया है।

इसी के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशवपुरम के छात्र ईयांश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।

किड्स काॅर्नर सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में अंशुल कुमार ने 91.2, अनन्या जैन 90.8, अवीरल सिंह 90.4, प्रशांत शर्मा 90.2, अनंत गुप्ता 90, यश राज सिंह 90 अंक प्राप्त किये।  वहीं काॅमर्स वर्ग में कनिष्का गुप्ता 93.8, सानिया खान 92.2, कोशिकी बंसल 91.6, अंश शर्मा 89.8, निष्ठा जैन 89, कनिष्का गुप्ता 88.6 अंक प्राप्त किये।

हाईस्कूल में अनमोल अग्रवाल 97.8, अनमोल बंसल 97.2, पार्थ गोयल 96.6, उदय सिंह 96.4, रमनजीत सिंह 96.4, अजबा 96.4, ललित पोनिया 96.4, लवानिया जैन 96.2, अदिती झिंदल 95.8 गोरी गुप्ता 95.8, शिवम गुप्ता 95.8, सुरभि झा 95.8, संचित जैन 95.6, कृष्णा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2829