फिरोजाबाद: मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल देकर किया सम्मानित

-स्वामी रामतीर्थ इंटर काॅलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। स्वामी रामतीर्थ इंटर काॅलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर स्वामी रामतीर्थ इंटर काॅलेज के प्रबंधक रामकृपा गुबरेले ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान से ज्यादा जरूरी है, उनका चैमुखी विकास किया जायें। तभी देश उन्नति करेंगा। प्रधानाचार्य उपेंद्र वाजपेयी ने कहा कि आज विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया है।

साथ ही सभी बच्चों को भविष्य में कामयाब होेने के मूलमंत्र दिए। इस दौरान सुरेंद्र चैहान, सुशील शर्मा, सुरेंद्र यादव, राकेश, सत्य नारायन शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, सोनी यादव, संध्या शर्मा, अर्चना, कोमल, अंजू आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2829