फिरोजाबाद: नगर निगम की स्पेशलएण्टी एस.यू.पी. टीम ने अभियान चलाकर बसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशा के अनुपालन में जेडएसओ संदीप भार्गव एवं एण्टी एसयूपी टीम लीडर प्रकाश सिंह के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम की स्पेशलएण्टी एस.यू.पी. टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने पर जलेसर रोड भरत नगर स्थित मुकेश कुमार के प्रतिष्ठान से दस हजार रू., रामगढ रोड नईम के प्रतिष्ठान से पांच हजार रू. का जुर्माना बसूल कर प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया गया। टीम ने कुल 15 हजार रू. का जुर्माना वसूल कर प्रतिबंधित पॉलीथीन सामग्री को जब्त किया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।

 

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1281